भारत की दशा।
भारत में आरएसएस और बीजेपी की सरकार ने देश के हालात हर पहलु से तहस नहस कर दिए हैं। पहले सरकारी अदारे प्राइवेट हाथों में सस्ते रेटों पर बेच दिए,फिर बे रोज़गारी को बढ़ा दिया,महंगाई बे हद बढ़ा दी,गराबी में देश को पहले नंबर पर ला दिया,एजुकेशन का सत्तर घटा दिया,डेवलपमेंट को रोक दिया,देश की इकॉनमी को मिटटी में मिला दिया और देश का अलग अलग धर्मों का मिलवर्तन बिगाड़ दिया, देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग को सपोर्ट दे कर बाकी धर्मों में भी यह मांग को उत्शाह दे दिया और देश के अम्नो अमां को बिगाड़ दिया है।देश का संविधान और डेमोक्रेसी घोर खतरे में है, इस लिए यह मौजूदा आरएसएस और बीजेपी की सरकार ने देश को जोड़ने की बजाए तोड़ने की तैयारी कर ली है जो देश की बेहतरी के लिए बहुत खतरनाक हो गई है। अगर मौजूदा सरकार को बदला ना गया तो देश का और भी बुरा हाल हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment