Wednesday, March 8, 2023

BHARAT AUR ISKE MASLE.

 भारत और इस के मसले। 

भारत के सभ से बड़े मसलों में गरीबी में पहले नंबर पर होना, लोगों को जीवन निर्वाह करने के लिए रोजगार ना होना,अनपढ़ता,साइंटिफिक विचारधारा का ना होना,धर्मों के अंध विश्वाशों में रिकत होना, बेईंमानी का सिखर  पर होना,धर्मों को आपस में प्रेम रखने की बजाए लड़ाना, पोलिटिकल पार्टियों का रुझान देश की डेवलपमेंट की बजाए सिर्फ वोटें जीत कर पोलिटिकल पावर में रहना और बेईमानी से धन इकठा करना,देश के सभी अदारों को प्राइवेट हाथों में बेच देना,कैपिटलिज्म को बढ़ावा देना,महंगाई को आकाशों को छूने देना,कोई कण्ट्रोल ना होना,लोगों में ईमानदारी,सचाई,और अवेयरनेस का ना होना,देश  की सरकार का महान बेईमान सरकार का होना आदि हैं ,जिस करके देश का सतियानाश हो रहा है। 

No comments:

Post a Comment