Friday, March 31, 2023

TERI JEEVAN SHAKTI.

 तेरी जीवन शक्ति। 

यह  धरती के तत्वों से बना शरीर,सूर्य की सुनहरी चादर लिए,ही तेरा हरी मंदिर है ,

भोजन,पानी और हवा [अट्मॉस्फेर ] से बनी गर्मी [अग्नि] का प्रकाश, जिस के अंदर है। 

यह गर्मी की शक्ति तुम्हारे शरीर से  सारे कार्य करवा  रही है ,

तेरी ह्यूमन एनर्जी बन कर तेरे से जीवन के सारे करम करवा रही है।  

जिस दिन यह गर्मी तेरे में ठंडी पड़ जाएगी ,

उसी दिन तेरे जीवन की मियाद भी ख़तम हो जाएगी। 

इसी जीवन शक्ति को बरकरार रखने के लिए तेरा गियान है,तेरी सारी म्हणत है ,

इसी की रक्षा करने के लिए,खुश रखने के लिए, तेरे सारे लफड़े हैं और तेरे यतन हैं। 

RAB KAHAN HAE ?

 रब कहाँ है ?

रब है तेरा तेरे पास कोई दूर नहीं है,रब है तेरा प्राण कोई होर नहीं है ,

रब है तेरे चारों और, जिस में से तू ले रहा हर  सवास है  ,रब है तेरा प्राण कोई और नहीं है।

रब है तेरी नजर जो देख रही  सभ संसार है,रब हैं तेरे कान जो सुन्नते हर किस्म की आवाज हैं ,

रब है तेरी जीभ जो रस ले रही हर सवाद है ,रब है तेरा ब्रेन और नर्वस सिस्टम जो अनुभव कर रहा 

 हर दुःख सुख की पहचान है।   

रब है तेरा हर सेल जिन  का यह शरीर का मंदिर , गुरुदवारा बना है ,

रब है तेरा रकत जो इन सभी सेलों में घूम कर जीवन दे रहा है। 

पगले रब तू ही तो  है और कोई नहीं ,कियूं तू मारा मारा फिर रहा  है ,

इसी रब को तू खुश करके रख, कियूं ईंटों पथरों के निर्जीव मदिरों को पूजता फिर रहा है। 

रब की सारी शक्तियां कुदरत की तेरे साथ हैं,चारों  तरफ उनकी ही बहार है,

यह धरम सथल तो धरम के पुजारियों और ठेकेदारों ने तेरे को लूटने के लिए बनाए हुए हैं।  

Thursday, March 30, 2023

THE GOD.

 THE GOD.

THE SUBJECT OF THE GOD WITH LOOKING AT IT WITHOUT THE SCIENTIFIC VISION IS MAKING THE RELIGIOUS PEOPLE MENTALLY AND PHYSICALLY UPSET IN DARKNESS.
Like
Comment
Send

HAM AUR WOH.

 हम और वह। 

हम पृथ्वी का अँधेरा हैं और वह सूर्य का प्रकाश है ,

हम पदार्थ हैं,स्थूल हैं और वह शक्तियों का आकाश है। 

स्थूल और सूख्श्म का,अँधेरे और रौशनी का यह योग  है,

जीवन और मरीतु का यह खेल है,होने और ना होने का यह संयोग है। 


Wednesday, March 29, 2023

PAAKHAND.

 पाखण्ड। 

भारत में पाखंडों का दौर  है,जिसमें हिन्दू पाखंडियों का, हवा को हनुमान का नाम दे कर, लोगों के उपचार करने के पाखंड का जोर है। कुदरत की धरती के ,पानी के भाफ, बादलों, बारिश और बर्फ  के रूपों ,अट्मॉस्फेरे के गैसेज जैसे ऑक्सीजन,नाइट्रोजन,कार्बन डाइऑक्साइड,हाइड्रोजन को अलग अलग मूर्तियों के नाम दे कर और उन की पूजा करवा कर, लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है।इलेक्ट्रिसिटी , मैग्नेटिस्म, लाइट,X-रेज़,गामा रेज़ और कॉस्मिक  रेज़ का तो इनको कोई गियान ही नहीं है। भारत के अनपढ़ और भोले भाले लोगों को इन ब्राह्मणों लोगों ने सदियों से बेवकूफ और मूरख बना रखा है।   

Tuesday, March 28, 2023

THE HINDU RELIGION AND THE SCIENCE.

THE HINDU RELIGION AND THE SCIENCE.
THE OLD RELIGIONS LIKE THE HINDU RELIGION HAS BEEN WRITTEN IN STORIES AND POETRY MOSTLY IN SANSKRIT LANGUAGE NOT UNDERSTANDABLE EASILY TO THE MODERN EDUCATED PERSONS ,WHERE AS THE SCIENCE HAS BEEN WRITTEN IN ENGLISH LANGUAGE,EASILY UNDERSTANDABLE TO THE MODERN EDUCATED PERSON.THE HINDU RELIGION HAS BEEN DESCRIBED WITH TERMINOLOGY OF SIGNS OF IMAGINARY PICTURES AND STATUES FOR CONDITIONING OF THE ILLITERATE/ANCIENT OLD HUMAN MIND AND NOT LIKE THE SCIENCE- CHEMISTRY, PHYSICS AND BIOLOGY OF THE NATURE AND THE EXISTENCE WHICH IS VERY CLEAR AND TRUE TO THE MODERN LITERATE PERSON.
Like
Comment
Share

 

LORD KRISHNA AND THE POOR SUDAMA.

 LORD KRISHNA AND THE POOR SUDAMA.

THE FASTEST FRIEND OF LORD KRISHNA WAS THE POOR SUDAMA BUT THE FRIEND/FRIENDS OF THE PRESENT RSS/BJP GOVERNMENT OF INDIA ARE ADAANI AND OTHER FINANCIAL OFFENDERS OF INDIA [THE GREATEST THUGGS,DECOITS,THIEVES AND BLACK MONEY HOLDERS ].THE PERSONALITY IS KNOWN BY THE COMPANY HE /SHE KEEPS.BHAGWAN COLOUR IS NOT THE CERTIFICATE FOR HONESTY AND HUMANITY AS TREATED IN INDIA.
Like
Comment
Share