तेरी जीवन शक्ति।
यह धरती के तत्वों से बना शरीर,सूर्य की सुनहरी चादर लिए,ही तेरा हरी मंदिर है ,
भोजन,पानी और हवा [अट्मॉस्फेर ] से बनी गर्मी [अग्नि] का प्रकाश, जिस के अंदर है।
यह गर्मी की शक्ति तुम्हारे शरीर से सारे कार्य करवा रही है ,
तेरी ह्यूमन एनर्जी बन कर तेरे से जीवन के सारे करम करवा रही है।
जिस दिन यह गर्मी तेरे में ठंडी पड़ जाएगी ,
उसी दिन तेरे जीवन की मियाद भी ख़तम हो जाएगी।
इसी जीवन शक्ति को बरकरार रखने के लिए तेरा गियान है,तेरी सारी म्हणत है ,
इसी की रक्षा करने के लिए,खुश रखने के लिए, तेरे सारे लफड़े हैं और तेरे यतन हैं।