सरकार का मकसद किया होना चाहिए ?
सरकार का मकसद राष्ट्रवाद यानि देश की हदों की हिफाजत करना तो होना ही चाहिए,उसके साथ सभ से जरूरी देश के सभी धर्मों,जातियों और वर्गों के वासनिकों के जीवन के मियार को,बगैर किसी भेद भाव से , ऊंचा करना और जीवन की सभी जरूरताों और सुख सुवधाओं को मुहैया करना होना चाहिए,जैसा कि दुनिया के सभी सइंटिफिकल्ल्य डेवलप्ड देश कर रहे हैं। भारत की आरएसएस/बीजेपी सरकार की तरह नहीं कि देश में एक ही धरम,जाती के और गिने चुने अमीरों के राज का डंका बजना चाहिए बाकी धर्मों,जातियों और गरीबों को नफरत की आग में झोंका जाए।
No comments:
Post a Comment