किया है वह ?
वेद ,कतेब,उपनिषद गीता,कुरान,गरंथ साहिब और बाइबिल ना जानूं,
ना जानूं कोई भजन कीर्तन और सत संग,ना किसी गुरु,गियानी,और बुद्धिमान को जानूं।
जानूं तो जानूं सिर्फ उसको,जो अडोल है ,अडिग है और बड़े से बड़े तूफानों में के बवंडर में भी स्थिर रहती है ,
जिसके बगैर कहीं भी और कोई भी वस्तू स्थिर नहीं है,सारी असिरथा जिसके हर और चक्कर काटती रहती है।
No comments:
Post a Comment