Sunday, November 21, 2021

VISHAV GURU.

विश्व गुरु। 

अगर अब जैसे भारत की दशा चल रही है,महंगाई कमर तोड़ है,इकॉनमी ध्वस्त हो गई है,बेरोजगारी बढ़ रही है अमीर और अमीर होते जा रहे हैं और गरीब और गरीब होते जा रहे हैं।करप्शन के घोटाले बहुत बढ़ गए हैं, भारत का धन तो सारा ब्लैक मनी  और पाठ पूजा के मंदरों में लगा पड़ा है और लगाया जा रहा है। बहुत सारे लोग तो कोविद  से मारे गए और बहुत सरे भूख मरी और गरीबी से मारे जाएंगे। अगर ऐसे ही चलता रहा तो बहुत जल्दी आरएसएस के मोहन भागवत के इस हिंदुत्व  के  देश को गरीबी और भूख मरी में विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता है।   





 

No comments:

Post a Comment