लहरें।
खड़े स्थिर पानी में,इसके ऊपर रह कर , लहरें उठाने वाले,तुम किया हो ?
लहरों को आपस में टकराने वाले,और आपस में टकरा कर,लहरों को मिटा देने वाले, तुम किया हो ?
हर सवास लेने वाले जीव के खून में सवास/प्राण /ऑक्सीजन मिल कर,जीवन शक्ति बनने वाले तुम किया हो ?
इस माटीऔर पानी की देह से, मरितू के वकत, निकल जाने वाले तुम किया हो ?
यह धरती, धरती पर पानी ,पानी पर हवा/गैसेस ,हवा पर इलेक्ट्रिसिटी,मैग्नेटिस्मऔर यह स्पेस,स्पेस में ब्रह्म आदि तुम किया हो ?
No comments:
Post a Comment