में कौन हूँ ?
में ईश्वर [ परम आनंदम ] के सिस्टम से चलने वाली, एक बायोलॉजिकल मशीन हूँ ,मेरा शरीर तो मेरे मां बाप के संयोग से आया है पर मेरा मन और आत्मा ईश्वर [परम आनंद ] से ही है। में इंसान में अनपढ़ता और हज़ारों सालों से कुछ लालची और षड यंत्रकारी इंसानों दवारा अपने मनोरथों को पूरा करने के लिए , समाज को सिखाए गए अनंत उलझवो रुपी अन्धविश्वाशों और मान्यताओं को अपनी अधियात्मिक रिसर्च से मिली वैज्ञानिकता के गियान से , वैज्ञानिक सीध /विचार दे रहा हूँ। हो सकता है मेरे इस प्रेम मई करम से किसी पृथ्वी प्राणी का भला हो सके।
No comments:
Post a Comment