Thursday, July 22, 2021

KUDRAT.

 कुदरत। 

बादल आएँगे और जाएंगे,

कुछ बारिश भी कर जाएंगे। 

इस धरती के जीवन की पियास बुझा जाएंगे,

फिर सूरज चमकेगा,गर्मी सताएगी,बारिश को फिर तरसेंगे। 

जीवन ऐसे ही चलता जाता है ,

समां गुजरता जाता है,यही तो जीवन कहलाता है।  

No comments:

Post a Comment