Wednesday, July 21, 2021

AHANKAAR KI HAAR.

 अहंकार की हार। 

जब से मोदी/आरएसएस /बीजेपी का १९१४ से भूत भारत पर छाया है ,

एक से एक बढ़ कर मुसीबतों का तूफ़ान बन कर देश में आया है। 

ई वी एम् के भूत ने तो वोट चोरी में मोदी का झूठा नाम चमकाया है,

आरएसएस को पुलिस वर्दियों में डंडा चलाने का रोग लगाया है। 

देश की इकॉनमी को तो जीरो से भी कितनी ढुङ्गाई में धसाया है ,

देश के सारे प्रॉफिट मेकिंग इंस्टीटूशनज़ को सरकार में से प्राइवेट करवाया है। 

बेरोज़गारी ने बढ़ कर देश में इंतहा भूख मरी और गरीबी का बिगुल बजाय है ,

ऊपर से कोरोना ने भी मोदी सरकार का अहंकार तोड़ने के लिए अपना राक्षशी हाथ आजमाया है,

मोदी सरकार की नाकामी और इनएफ़्फीसिएन्सी को उज्जागर करके दुनिया के साह्मणें इनका सच लाया है। 


No comments:

Post a Comment