Thursday, July 15, 2021

ANDH BHAGAT .

अंध भगत।
हिन्दू धरम के ब्राह्मणों दवारा हिप्नोटाइज किये हुए और सताए हुए अंध भगत लगे हैं किसी राम और किसी कृष्ण की उपासना और भगति में,जो अब कहीं है ही नहीं, कि हमारे जीवन के जो दुःख हैं उन का निवारण करने के लिए कोई काल्की भगवान् बन कर अवतार आएगा और हमारे सभी संकटों का हल करेगा। मूरख अंध भगतो तुम्हारे सभी संकट मोदी जैसे क्रिमिनल और उसके डिक्टेटर आरएसएस और अम्बानी/अडानी जैसे पूँजी पतियों ने,तुमको अनपढ़ और गरीब रख कर पैदा किये हैं तां जो तुम उन के गुलाम बन कर उनको वोट डालते रहो और उनको मन मानियाँ करने देते रहो। इस दुनिया में कोई तुम्हारा अवतार बन कर तुम को इस दुःख दलिदर की जिंदगी के कीचड़ से निकालने के लिए तुम्हारी सहायता करने नहीं आएगा,जब तक तुम ही खुद अच्छे पढ़ लिख कर सूझवान नहीं हो जाते और तुम्हारे ऊपर बैठे राज कर रहे भेड़ियों से तुम मुक्ति नहीं हो पाते।
Like
Comment
Share

0 comments

 

No comments:

Post a Comment