Saturday, January 11, 2020

कुदरत का खेल ।
सूर्य की गर्मी का बढ़ना,धरती के पानी का वाष्पीकरण होना, बादलों का बनना और अँधेरे का  बढ़ते जाना,इस बात का संदेसा है की अब बारिश होने वाली है और फिर धुप की रौशनी निकलने  वाली है । यह जो भारत में अँधेरा हम देख रहे हैं ये थोड़ी मुसीबतें तो लाएगा लेकिन आने वाले सुनहरे वकत का सुनेहा भी दे रहा है ।


No comments:

Post a Comment