Monday, January 13, 2020

देश का सभ से बड़ा दुश्मन ।
देश का सभ से बड़ा दुश्मन आरएसएस गुजरात के दो मशहूर बेईमान और गुंडों के जरिये , देश पर राज किये जा रहा है ,अपने डीएनए के मुताबिक विदेशी हो कर भी झूठा राष्ट्रवादी बने बैठा है और अपने मूलनिवासी विरोधियों को झूठे राष्ट्र विरोधी करार दिए जा रहा है और अपनी घिनौनी योजना के मुताबिक, मस्ती से अपना काम किये जा रहा है और आगे बढे जा रहा है,जनता को कष्ट दिए जा रहा है और जुलम किये जा रहा है और ऑप्पोजीशन एक जुट ना होने के कारन अपने फोके लेक्चरों को करने और नारों  को लगाने  में लगी हुई है और उल्लू बन रही है । ऐसा कब तक चलता रहेगा ?

No comments:

Post a Comment