Wednesday, January 8, 2020

हम कौन हैं ?
हम ना तो हिन्दू हैं,ना मुस्लिम हैं ,ना सिख हैं,ना ईसाई हैं ,ना बोध हैं और ना ही जैन हैं । हम इन सभ धर्मों और मानेताओं से परे के  नीले रंग वाले चक्करधारी हैं और अनेक तरह के अधियात्मिक शाश्त्र धारी हैं । वैसे हम प्रेम,करुणा,हमदर्दी,सेवा,दया और अहिंसा के पुजारी और  पक्षधारी हैं ,पर वकत और जरूरत पड़ने पर हम कमजोर ,निहथे और गरीब के विरुद्ध राक्षशी जालिमों और दुष्टों के अत्ति विनाशकारी हैं ।


No comments:

Post a Comment