जीवन की मूल भूत जरूरतें।
लोगों की,जीने के लिए मूल भूत जरूरतों में, शुद्ध और पौष्टिक भोजन,शुद्ध पानी,दूध, जूस और शुद्ध धुंआ रहित हवा [ऑक्सीजन],बिजली,वातावरण, गर्मी और सर्दी से बचाओ के कपडे,रहने के लिए सुविधा युक्त अच्छे मकान और बीमार होने पर अच्छी मेडिकल सहूलतें और रोजगार करने के लिए अच्छी शिक्षा और शिक्षा के बहुत अच्छे साधन और रोजगारों की अच्छी सहूलतें,और अच्छी सड़कें,यता यात के साधन और सभ से जियादा यह सभ कम कीमतों पर सभ चीजों की उपलभ्ती होनी चाहिए। इस के इलावा सस्ते इन्साफ के साधन और अमन शांति के जीवन के लिए, हर तरह की सिक्युरिटी होनी चाहिए। खुशहाल और सेहत मंद जीवन के लिए रिक्रिएशंज़,सैर गाह,बाग़ और बगीचे होने चाहिए। यह सभ सहूलतें बनाए रखने का काम ही सरकारों की जुमेवारी होती है जो कहीं नजर नहीं आ रही है।
No comments:
Post a Comment