Friday, July 21, 2023

PRAAN/ PARBHOO [PRE- BHOO] KI MEHMAA.

प्राण/ प्रभु [प्रे भू=BEYOD EARTH ] की मेहमा।  

प्रभु जी तुम मेरे प्राण अधारे,

तुम हैं वायु/पवन में ,तुम ही हो जल में ,

आप के खेल नियारे ,

प्रभु जी तुम मेरे प्राण अधारे। 

तुम बिन ना होए हरयाली धरती पर,

तूम  बिन ना हिलता कोई पता दरख्तों पर,

तुम हैं सभ जीवों के पियारे 

पभु जी तुम मेरे प्राण अधारे।  

No comments:

Post a Comment