इंडिया / भारत।
हम वासी हैं इंडिया /भारत के ,हम सभ इंदु/INDIAN हैं,ना कि कोई हिन्दू ,
हिन्दू तो पारसिओं दवारा दी गई भारतियों को एक गाली थी और हिन्दू शब्द तो किसी लिटरेचर में ही नहीं है।
हम सभ भारत वासी, दिल से मानते हैं डॉक्टर अंबेडकर दवारा लिखा हुआ संविदान,जो हमेशा हमारी रक्षा करता है ना कि और कोई लल्ली छल्ली दवारा लिखा हुआ संविधान।
हम अपने जीने के लिए, सभ कुदरत और असिस्तव का पैदा किया हुआ/ दिया हुआ शुद्ध भोजन खाते हैं ,
शुद्ध पानी,दूध,और जूस पीते हैं, शुद्ध वातावरण की शुद्ध हवा से , ऑक्सीजन[शक्ति] युक्त सवास लेते हैं और शुद्धता के लिए कार्बन डाइऑक्साइड [शिवा/CO2-WA] को हमेशा विदा करते रहते हैं।हम सभ अपने शुद्ध खून और पानी का मन,अट्मॉस्फेर की आत्मा और सूर्य की रौशनी की चेतना लिए अपने जीवन का निर्वाह करते रहते हैं।
No comments:
Post a Comment