Saturday, July 29, 2023

HUM SABH KIYA HAEN ?

 


हम सभ किया हैं ?
हम सभ धरती हैं ,धरती के ऊपर पानी,पानी के ऊपर हवा और हवा के ऊपर सूर्य, बिजली,मैग्नेटिस्म,आकाश, चन्दर्मा, स्पेस और यूनिवर्स हैं ।
हज़ारों सालों से,कुदरत की इस विवस्था को, धार्मिक/पुजारी साधु,संत,निकम्मे पॉलिटीशंज और पाखंडी/नॉन वैज्ञानिक लोग हमें, भगवान और अनंत नामों से डरा कर ,करम काण्ड करवा कर, आम अनपढ़ लोगों को बेवकूफ बनाते रहे हैं और अंध विश्वाश फैला कर और झूठी कथाएं सुना कर अपना धंदा चलाते रहे हैं और हुकमरानो के गुलाम बने रहे हैं ।
अब वैज्ञानिक वकत आ गया है,हर वियक्ति वैज्ञानिक सूझ बूजन रखने वाला होगा, जब यह ऐसी एक्सप्लोइटेशन की बदमाशियां नहीं चल पाएंगी। यह करने पर जनता की तरफ से मुँह तोड़ जवाब दिए जाएंगे और लोग एक सच्चे, वैज्ञानिक,सभ्य शांत,बुध और सोशल समाज की उसारी करेंगे।

No comments:

Post a Comment