Wednesday, March 11, 2020

यह आरएसएस और बीजेपी की सरकार ।
यह आरएसएस और बीजेपी की सरकार भारतीय लोगों  को इनके जीने के फ़ौरन जरूरी इसुज  रोज़ी,रोटी,कपडा,मकान ,पीने का पानी स्वच्छ हवा, बिजली,मेडिकल सहूलतें ,याता यात के इंतजाम  करने के सिवाए नागरिकता जैसे जटिल इसुज जो कि सरकार की नाकामियों का कारन हैं, में उलझाए रखना चाहती है  और लोगों को जबरदस्ती, मौत के मुँह में धकेल रही है ।

 


No comments:

Post a Comment