Friday, March 6, 2020

कांग्रेस और बीजेपी ।
कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां ब्राह्मणों की हैं । दोनों पार्टियां बारी बारी भारत पर अपना राज कर रही हैं । यह सवर्ण लोग सिर्फ १५ % हैं और ये १५ % ८५ %  मूलनिवासियों पर राज कर रहे हैं । ८५ % मूलनिवासियों का राज कब आएगा ? जब यह लोग संगिठत हो कर सवर्ण और आरएसएस, बीजेपी  पर हल्ला नहीं बोलते और इन को जीतते नहीं ।  यह लड़ाई एलेक्शंज़  से नहीं जीती जाएगी ,इस के लिए तो कोई दूसरा रास्ता निकालना पड़ेगा ।


No comments:

Post a Comment