धरम किस लिए ?
सॉरी दुनिया में धरम का एक ही मतलब होता है सभी वर्गों और विचारों के लोगों का रल मिल कर प्रेम से अमन चैन से रहना,लेकिन भारत में पोलिटिकल पार्टियां का,ख़ास करके बीजेपी,अकाली दल और कांग्रेस का अपने मेनिफेस्टो के वादों से फेल हो जाना और बुरी तरह लोगों से इलेक्शन में हार जाना और धर्मों के नाम पर लोगों में नफरत पैदा करके उपद्रव करना और लोगों की जरूरतों को भूल कर अपने विरोधियों की सरकार को बदनाम करके गिराने की कोशिश करना ही,एक कॅरियकरम रह गया है। भारत में झूठे और पाखंडी धरम ही देश की दशा पर नासूर बन गए है जिन पुराने धर्मों का ख़तम हो कर सिर्फ एक, विगियानिक सोच को ही जीने की कला के निर्माण का , एक सच्चा धरम बनाया जाए।
No comments:
Post a Comment