Friday, April 22, 2022

2022 KA HINDUTAV.

 २०२२ का हिन्दुतवा। 

साध्वी रतनबरा ने और दूसरी हिन्दू  साध्वियों ने, आरएसएस और बीजेपी के हिन्दुतवा अभियान के लिए दंगों में  अपने गले कटवाने के लिए कितने बचे पैदा करके आरएसएस को भेंट किये है ? यह उन आम आदमियों की  माओं के सोचने का विषा है, जिन्हों ने अपने बच्चों को इन हिंदुत्व के जलादों को हनुमान/राम नवमी के अवसर पर अपने बच्चों को हनुमान और राम सजा कर हाथों में मरने मारने की तैयारी के लिए हथियार फडा कर भेजा है। अगर ८५ % मूलनिवासियों के विरोध में  हिंदुत्व के इन१५ % आरएसएस और बीजेपी  के  जलादों ने दंगे भड़का दिए तो इन जलादों के बचे नहीं, पर तुम मूरख अपने आप को हिन्दू समझने वाले आम आदमी के ही बचे मरेंगे। कियुँकि इन बड़े बड़े आरएसएस और बीजेपी के लोगों के  सभ बचे तो जियादा तर बाहरले देशों में पढ़ रहे हैं या उनको ऐसी खतरनाक गति विधियों में आने नहीं दिया जाता है। यह हिन्दुतवा के आरएसएस और बीजेपी के विदेशी लीडर  सिर्फ आम आदमियों के बच्चों को ही मरवाना चाहते हैं। इसी लिए आरएसएस और बीजेपी के जियादातर लीडर जैसे मोदी जी,मनोहर लाल जी  जैसों के कोई बचे नहीं हैं कियुँकि इन्होंने अपने बचे नहीं मरवाने हैं। 


No comments:

Post a Comment