धरम एक काल्पनिक भगवान् का डर और हउआ।
धरम नॉन साइंटिफिक बुद्धि वाले लोगों द्वारा,आम अनपढ़ लोगों के मन में, एक काल्पनिक भगवान् का डाला हुआ डर और हउआ है,वास्तव में जो हमें हमारी आँखों की नज़र से नज़र नहीं आता उसको साइंस एनर्जी या रेडिएशन या क्वांटम फिजिक्स के नाम से पुकारती है जो प्रकृति के बहुत ही छोटे से छोटे ना दिखण वाले सूख्शम कणों का समूह है। हमारा काल्पनिक जगत भी इन सूख्श्म रेडिएशंज़ का कारन है जो वास्तविक में कोई फिजिकल एंटिटी नहीं है।
No comments:
Post a Comment