जीवन एक बायो केमिस्ट्री और फिजिक्स।
जीवन है प्राथमिक तौर पर भोजन जो धरती [एअर्थ] के आर्गेनिक सेलों से आता है,
पानी है एच टू ओ जो अट्मॉस्फेर के गैसेस से बनता है और सागर से आता है।
हवा है प्राण, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का मिश्रण जो स्वास के जरिये अट्मॉस्फेर से आता है।
बिजली है शक्ति जो अट्मॉस्फेर के आइनो स्फेर और मैग्नेटोस्फेर से आती है ,
हनू मान नहीं यह हनू मन है जो अट्मॉसफेर के हाइड्रोजन,नाइट्रोजन और ऑक्सीजन से बनता है।
यही सभ तुम्हारा भगवान्/वाहेगुरु/अल्लाह और गॉड है, जिसकी तुम पूजा पाठ करते रहते हो,
गियान बिना सभ अंधेर है, अपने मतषक [ब्रेन] की रौशनी जगाओ, सनाइट्रोजनभ तुम्हारे ही तो पास है।
No comments:
Post a Comment