अन्धविश्वाश और पाखण्ड।
धर्मों का अंध विश्वाश और पाखंड जिन लोगों का धंदा बन गया है ,
उनका गरीबी और इनजस्टिस ने बेडा गरक कर दिया है।
जिन लोगों ने साइंस को अपने जीवन के उठान के लिए नहीं अपनाया है,
वह कभी भी भूख मरी,गरीबी,अनपढ़ता और करप्शन से नहीं निकल पाएंगे।
माना कि साइंस और टेक्नोलॉजी जंग लड़ने के लिए और इंसानों को मारने के लिए नहीं है,
मगर अब २१ वीं सदी में इस के बगैर और कोई चारा भी नहीं है।
जितनी जल्दी हम इस सच को समझ जाएंगे,
उतनी जल्दी अपने जीवन के लक्ष्यों तक पहुँच पाएंगे ।
No comments:
Post a Comment