मनुष्यों का अँधेरा अज्ञान।
मूरख हैं वह लोग जो इस कुदरत और असिस्तव दवारा बनाई गई हड्डी मॉस और रकत की बायोलॉजिकल मशीन, हमारे शरीर को हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई,बोध या जैन,इस सी,इस टी,ओ बी सी,या सवर्ण जैसे अवैज्ञानिक नाम दे कर इस का ही अपमान नहीं करते बल्कि इस की रचना करने वाले का भी अपमान करते हैं। इंसान सिर्फ धार्मिक हो कर ही गियान को उपलब्धत नहीं होता बल्कि सचाई तो यह ही है कि साइंस को जाने बगैर इंसान अँधा और अनपढ़ ही रहता है।
No comments:
Post a Comment