अंधी भारत सरकार ।
कोविद जैसी आपदा के केहर में भी कुछ लोग ब्लैक मार्केटिंग , रिश्वतखोरी और मजबूरियों का फायदा उठा रहे है। दुत्कार है ऐसे हैवानियत के दरिंदों को, और कुछ लोग अपने सभी परिवार को कोविद के खतरे में झोकते हुए पॉजिटिव हो कर भी, दिन रात लोक सेवा में जुटे हुए हैं ऐसे देवताओं को झुक झुक कर सलाम। सरकार बुरी तरह फ़ैल हो चुकी है पर झूठी शुह्रत और पोलिटिकल पावर के भूखे प्राइम मिनिस्टर मोदी को इतनी भी शर्म नहीं कि अपनी कुर्सी छोड़ कर अपनी ही पार्टी के किसी अपने से ज्यादा दानिशमंद वियक्ति को यह कुर्सी सौंप दे,जैसा कि सुब्रमणियम स्वामी जी ने भी सुझाया है ।
No comments:
Post a Comment