Sunday, May 23, 2021

ORIGINAL INDIAN DHARAM.

 ओरिजिनल इंडियन धरम। 

ओरिजिनल इंडियन धरम इज्राएली ब्राह्मणों से आने से पहले प्रकृति को समझने वाले आदिवासी मूलनिवासियों का ऋषि मुनियों दवारा खोजा गया सच्चा धरम था,जिस को इन विदेशी शातिर ब्राह्मणों ने इन आदिवासी मूल निवासियों को अपना गुलाम बनाकर इनके सच्चे धरम को अपने गलत और षड यांतरकारी धंदे के लिए मनुवादी करम काण्ड का रूप बदल कर ठग्गी का धंदा शुरू कर दिया,जिसको यह हिन्दू धरम बोलते हैं, जो कि आप आज कल देख रहे हैं। इनको इतना तक  नहीं पता कि यह ३३ करोड़ देवता किस चीज का नाम है ? जो कि वास्तव में सभी जीवों का और हमारा भोजन,जड़ी बूटियां और फल फ्रूट पैदा करने वाले और ऑक्सीजन पैदा करने वाले पौदों या हरयाली का नाम देवता[जीवन देने वाला ] है  और  इन्होंने आम लोगों को भटकाने के लिए, इन देवताओं की तस्वीरें तक बना दी जो सच नहीं है,एक आडम्बर है,झूठ है और वैज्ञानिक नहीं है  ।  

    


  

No comments:

Post a Comment