Sunday, May 30, 2021

ATMA EK JAL-VAYU KA BAADAL.

आत्मा एक जल-वायु का बादल । 

में एक ऑटोमेटेड बोट का मालिक हूँ और इसका ड्राइवर भी हूँ ,

में दिन रात इसे चलाता रहता हूँ। 

ना जाने किस दिन कभी कोई इस बोट के नीचे होल हो जाए ,

इस के हवा वाले स्थान में पानी भर आ जाए। 

तो फिर मेरी इस बोट का बचना मुश्किल हो जाएगा,

और पानी की गहराइयों में यह ऑटोमेटेड बोट हमेशा के लिए, डूब जाएगा। 

डॉक्टर लोग इसे हार्ट फेलियर या हार्ट अटैक का नाम दे देंगे,

और में एक आत्मा, जल-वायु  का बादल, डॉक्टरों को मेरी ऑटोमेशन को  बचाते  हुए  देख रहा हूँगा।  



  

 


    


 


 

No comments:

Post a Comment