मोदी सर्कार की तानाशाही।
दिल्ली में जब आरएसएस और बीजेपी अपनी सर्कार नहीं बना सकीं और दिल्ली म्युनिस्पैलिटी के चुनाव में भी हार चुकी है तो यह एल जी को चुनी हुई सरकार के ऊपर पहले की तरह एक हुआ बनाने के लिए और दिल्ली का काम रोकने के लिए, कानून लाए हैं जो असांविधानिक है और लोक तंत्र नहीं है।पहले वाले एल जी वाले कानून को पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के चीफ मिनिस्टर के हक़ में बदल दिया था। कांग्रेस इस कानून से अपना फायदा लेने की कोशिश में जुटी हुई है जो सारा सर गलत है।
No comments:
Post a Comment