Monday, March 29, 2021

JEEVAN KA HAL.

 जीवन का हल। 

किसान का हल ही सभी जीवन की मुश्किलों का हल है,

धरती की जमीन और इसका  पानी ही सभ का अन्न,भोजन और  जल है।  

बाकी सम्पदा जीवन की कुदरत के पास है ,

इसे  पाने और जानने के लिए समझ तेरे पास है। 

कुदरत को समझ कर इस से नाता जोड़ ले,

अपने जीवन को एक आनंदमई जीवन की तरफ मोड़ ले।  




No comments:

Post a Comment