Wednesday, May 20, 2020

विवेक किया  है ?
इंग्लिश में विवेक को अवेयरनेस कहते हैं। विवेक बढ़ाने  के लिए और अपने विचार ,विवेक पूर्ण और शुद्ध करने के लिए ही हम उच्च से उच्च पढ़ाई करते हैं, नानक, कबीर और कृष्ण  जैसे इंक़लाबी  विचारों वाले गरंथ पढ़ते हैं ,साइंस पढ़ते हैं ,कुदरत बारे समझते हैं। इन सभी विचारों को  ग्रहण करके, अपने विवेक को जाग्रत करके अपने जीवन को और शांत,परिपूर्ण और विचारक तल पर सूंदर बनाना है।




No comments:

Post a Comment