Thursday, February 6, 2020

आरएसएस और बीजेपी ।
आरएसएस और बीजेपी के कुकर्मों को देख कर ऐसा लगता है ,कि पुराने ज़माने के राक्षश फिर से होंद में आ गए हैं । यह बिलकुल वैसा ही विवहार कर रहे हैं जैसा कि वह देवताओं के विरोध में किया करते थे । सभ कुछ देश का जो भी पिछले ७२ सालों से, आज़ादी के बाद बनाया था ,नष्ट करने में लगे हुए हैं । देश का किया हॉल होगा कहाँ से खाएगा,पीएगा ,पहनेगा,जीएगा  ? सभ दाओ पर लगा हुआ है, कोई चिंता नहीं है ,सिवाए लोगों को आपस में जातियों और मजहबों की नफरत से लड़ाने के । कैसे राक्षश लोग आ गए हैं, देश की सरकार को चलने के लिए, जिन की ना कोई फॅमिली है, ना फॅमिली में रहने का कोई अनुभव है और नाही कोई चरित्र है । भगवें  कपडे पहन कर बे रेहम कातिलों और डाकुओं का काम कर रहे हैं ।


No comments:

Post a Comment