Monday, February 24, 2020

अमन पसंद शाहीन बाघ ।
दिल्ली में शाहीन  बाघ प्रोटेस्ट बड़े अमन अमन से चल रहे हैं पर ये आरएसएस और बीजेपी को गवारा नहीं हैं । बीजेपी  के कपिल मिश्रा  जैसे लोग आरएसएस के गुंडों  की मदद से पुलिस के साथ मिल कर इन प्रोटेस्टकारियों पर पत्थर बाजी  करवा  रहे हैं और आगें लगवा रहे हैं और पुलिस पथरबाजों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है

No comments:

Post a Comment