Sunday, February 2, 2020

भारत की मुश्किलों की लड़ाई ।
हज़ारों सालों से चले आ रहे मुगलों,अंग्रेज और मनुस्मिरीति आरएसएस की विचारधारा के चलते भारत की लड़ाई गरीब और अमीर के बीच की है,उच्च जाती और नीच जाती के बीच की है,हिन्दू धरम और मुस्लिम धरम के बीच की है और बहु संख्यक धरम और अलप संख्यक धरम के बीच की है । इस चार कोण लड़ाई का समाधान बीजेपी और आरएसएस जैसी कम्युनल पार्टी  के बस की बात तो है नहीं,यह तो एक ऐसी विचारधारा की जरूरत है जो धर्मों,जातियों और गरीबी अमीरी से ऊपर उठ कर,निस्पकष हो कर, इस के साइंटिफिक समाधान निकाले।

No comments:

Post a Comment