वैज्ञानिक अधियतमिक प्रतिक्रियाएं ।
कुछ भी बार बार बोलना,जपना,प्राणायाम करना,पाठ करना, कोई भी मंतर बोलना आदि साइंटिफिक अधयातम किरिया है और कोई अंध विश्वाशी धार्मिक कितिया नहीं है । हम हमारे पेट और अंतड़ियों में एक जीवन की आग,भोजन,पानी और ऑक्सीजन की शक्ति जलाने वाले शरीरी यंत्र हैं ,जिस से धुंआ भी उठता है ,और इस धुंए को बाहर निकलना भी जरूरी है तां कि
और ताज़ा ऑक्सीजन अंदर आ सके । इसी आग जलाने और इस को कण्ट्रोल करने की प्रकिरिया को बरक़रार रखने की वैज्ञानिक जुगतियाँ जानने का नाम ही वैज्ञानिक अधयातम है । धरम का नाम तो चालाक और शातिर लोगों ने तुम अवैज्ञानिक और अनपढ़ लोगों को उलझाने और ठगने के लिए बनाया गया है ।
No comments:
Post a Comment