भारत की दशा।
हम उस देश के वासी हैं ,जिस देश की सरकार बड़ी मन मानी और हिटलर शाहनी है ,
ना यह रोजगार देती,ना महंगाई कम करती,अमीर दोस्तों के लिए सभ बैंक खाली करने की कुर्बानी है।
अपनी सरकार बनाए रखने के लिए ,हिन्दू मुस्लिम में नफरत के बीज बोती रहती है,
जो कोई इन बातों पर सवाल करे उसको सभी कानूनों की उलंघना करके जेल भेज देती है।
जो इसकी बात न माने उस के ऊपर ई डी और सी बी आई के छापे डलवा देती है ,
हर भारतवासी अब गरीबी और जुलम से वियाकुल है पर एक जुट ना होने की वजह से पिस रहा है।
देश के नव् जवान नशे और खुद गरजी में डूबे हुए हैं,पॉलिटीशंज अपना उल्लू सीधा किये जा रहे हैं,
इलेक्शन ई वी एम् से चोरी करके सरे आम जीते जाते हैं या सभ पैसे ले कर वोट देने के लिए बिक जाते हैं।
तभी दुनिया वाले कहते हैं कि भारत का रखवाला तो जरूर भगवन ही होगा,
कियुँकि यहां के इंसानों के खून तो बिलकुल ठन्डे हो गए हैं,कोई अच्छाई के लिए बदलाव ही नहीं होता।
No comments:
Post a Comment