हम सभ कौन हैं ?
हम सभ जीव धरती माता और इस की आग, पानी और हवा [गैसेज],रौशनी और अँधेरे के सागर में रहने वाले जीव हैं। हम सभ एक ही स्रोत से अपने जीवन के निर्वाह के लिए शक्ति प्रपात करते हैं। इस लिए हम सभी एक ही माला के रंग बिरंगे मोती हैं। हमें सभी को बड़े प्रेम भाव से एक दुसरे की मदद करते हुए शांति से रहना चाहिए और इस प्रेम से जीने वाले जीवन में खलिल डालने वाले ततुओं को दूध में से मरी हुई मखी की तरह निकाल कर फेंक देना चाहिए।
No comments:
Post a Comment