ऊँ या ऊँ कार तत्व किया है ?
अधियतम में जब पानी और हवा तत्व की सिद्धि हो जाती है तो ऊँ या ऊँ कार तत्व, बादलों से, हमारे सर के मध्य में सहत्रार [ह्य्पोथॉमस] पर, पानी तत्व की धारा गिरने [ओस्मोसिज किरिया होने ] की आवाज़ है। पानी ही पृथ्वी पर उत्पति का कारन बनता है,इस के बगैर कोई उत्पति नहीं हो सकती है,इस लिए हिन्दू धरम में, पानी को ही ब्रह्मा माना गया है,ऑक्सीजन को विष्णु और कार्बन डाइऑक्साइड को शिवा माना गया है,जिसके बढ़ जाने के कारन आज कल,ग्रीन हाऊस इफ़ेक्ट की वजह से, कुदरत की मार पड रही है,कहीं तूफ़ान, बेतहाशा बारिशें,हढ, आग,गर्मी और भूचाल आ रहे हैं। जो इन ततुओं की तस्वीरें बनाई गई हैं वह सिर्फ प्रतीक मातर हैं और अनपढ़ लोगों को समझाने के लिए ही बनाई गई हैं वास्तव में ऐसे नहीं हैं।और सूर्य की गर्मी पानी को भाप बना कर बादल बनते है जो ठंडा होने से बारिश या बर्फ/गड़े का कारन बनते है। सभ कुछ जो भी हो रहा है सभ का कारन साइंस ही है ,चाहे कोई समझे या न समझे। धरम तो सिर्फ अगियानी पुरषों का अंध विश्वाश ही है।
No comments:
Post a Comment