Friday, September 23, 2022

BRAHMAN RSS.

 ब्राह्मण आरएसए। 

जब तक भारत में आरएसएस का छातर ब्राह्मण दिमाग रहेगा,भारत मुश्किलातों से कभी भी नहीं उभर पाएगा। ये आरएसएस ही है जी भारत में तरह तरह की आग लगाता रहता है  और कभी कभी खुद ही इस पर पानी डालने का ड्रामा भी करता रहता है। आरएसएस का दिमाग ही कुदरत की तरफ से ऐसा बनाया गया है कि जन को धन ,पावर और झूठी शुह्रत की भूख लगी ही रहती है। 

No comments:

Post a Comment