प्रा- कृति का रंग ही हरा है।
प्राकृति पर नज़र डालने वाले सभी मनुष्यों को यह दिखाई देगा कि प्राकृति में सभ से जियादा रंग हरा रंग ही है जिस का मतलब जीवन और पानी होता है,जिस से फिर बाकी सारे रंग जनम लेते हैं ना कि भगवा जो आग,तमो गुना,गुसा,नफरत,जाहलत और विनाश का रंग है। इस हरे रंग का रखवाला भी,पृथ्वी,अग्नि,पानी,हवा यानि अट्मॉस्फेर और सूर्य कि शक्ति यानि इन सभ का जोड़ ईश्वर है।
No comments:
Post a Comment