Tuesday, May 4, 2021

BHARAT KI DURDASHA.

भारत की दुर्दशा। 

जो आज कल भारत की दुर्दशा हो रही है ,यह सभ हिन्दू धरम के अंध विश्वाशों और पाखंडों की वजह से ही हो रही  है। आज की सरकार तो खुद हिंदुत्व के अंध विश्वाश और पाखंड फैलाने में लगी हुई है जैसे थालिआं,तालियां ,और टलियाँ  बजाना आदि। इन लोगों को  साइंस की समझ तो है ही नहीं, और यह अपना जीवन ऐसे ही भोले लोगों को झूठ बोल कर, गुम राह करके और ग्रहों से डर्रा कर ही अपना पंडताई का धंदा चलाते रहे हैं। ऐसे लोगों के हाथ सरकार को सौंपना तो सूइसाइड करने के बराबर है जो अब हम भुगत रहे हैं और देख रहे हैं। 























No comments:

Post a Comment