आरएसएस और बीजेपी राज में पूर्ण काल ।
आरएसएस और बीजेपी का राज है ,
भारत में चल रहा पूर्ण नाश काल है ।
इकॉनमी टोटल धवस्त हो गई है ,
कोरोना की इंतहा हो रही है ।
इलम को नज़र अंदाज़ किया जा रहा है ,
सरकारी मुनाफे वाले आदारों को प्रइवेटाइज़ किया जा रहा है।
नौकरियां नष्ट की जा रही हैं,
बेरोजगारी बढ़ रही है।
भूखमरी बढ़ती जा रही है,
गरीबी का बुरा हाल है,
अमीरों को सरकार का साथ है।
कोई डेवलपमेंट सोच नहीं है।
सिर्फ हिन्दू मुस्लिम और हिन्दू दलित का राग गाया जा रहा है,
लोगों को मुसीबतों से भुलाने के लिए धर्मों और जात पात में उलझाया जा रहा है।
इस विवस्था को बदलने का सिर्फ एक ही इलाज है ,
इंक़लाब,इंक़लाब और इंक़लाब,बदलाव और धरम, जाती रहित पढ़े लिखों का प्रोग्रेसिव और सइंटिफ़िक राज।
No comments:
Post a Comment