Thursday, September 24, 2020

BHARAT KA ASLI DUSHMAN HAE RSS.

भारत का असली दुश्मन है आरएसएस। 

भारत देश का असली दुश्मन तो आरएसएस ही है जिसके हिंदुत्व जो सरमाएदाराना कैपिटलिस्ट नज़ाम है , के कार्यक्रम को लागु करने के लिए जालिम  नरिंदर मोदी और तड़ीपार अमित शाह को बीजेपी सर्कार के वारिस बनाया गया  है। नरिंदर मोदी जिस  का हंकार आस्मां पर इस लिए है कि वह भारत की डेमोक्रेसी से जीत कर पावर में नहीं आया है वह तो ई वी एम् का दूर उपयोग करके ही सरकार में आया हुआ प्रधान मंत्री है। नरिंदर मोदी इस ज़माने का दुनिया में सभ से जियादा खतरनाक शाशक  है जिस को भारत की जनता दवारा खींच कर पावर से हटाना बहुत जरूरी है नहीं तो भारत की डेमोक्रेसी और संविधान ख़तम हो जाएगा और भारत पूर्ण तौर पर नष्ट हो जाएगा। 






























  



 


  

No comments:

Post a Comment