Sunday, September 27, 2020

BHARAT KE LOGON KA FAESLA .

भारत के लोगों का फैसला। 

भारत के  लोगों का ये फैसला लेने का टाइम आ गया है,कि अपने जीवन की खुशहाली के लिए ,देश को किस दिशा में ले जाना है। एक दिशा बीजेपी की है जो देश का सभ कुछ प्रॉफिट कमानेवाले  पूँजी पतियों के हवाले करके उनके रहमो करम पर अपने जीवन को सौंप देना है दूसरी दिशा दिल्ली  की सरकार आम आदमी पार्टी की है जो सभ कुछ  लोगों की सवराज सरकार  के नियंत्रण में हो कर अच्छी  पढ़ी  लिखी  सरकार दवारा उसका सइंटिफ़िकाली नवीनीकरण करने में है और तीसरी दिशा कांग्रेस की है जिस में सभ कुछ बीजेपी और आपप का बीच वाला ५० -५० % का  मिक्स रास्ता है। बीजेपी और कांग्रेस को तो लोगों ने ७५ साल में अनुभव कर लिया है अब अच्छी पढ़ी लिखी नवीनीकरण करने वाली आम आदमी पार्टी के करिश्मों को भी आज़मा कर देखना चाहिए।  

No comments:

Post a Comment