Wednesday, July 29, 2020

RAM.

घट घट में और कण कण में रहने वाले सर्व वियापी और आधियात्मिक शक्ति राम।

आज तक के ऋषि मुनियों और संतों के घट घट में और कण कण में रहने वाले सर्व वियापी अधियात्मिक राम को भारत के मूर्खों और अगियानियों की, आरएसएस और मोदी की हिंदुत्व की पदार्थवादी, वोट और कैपिटलिस्ट राजनीती की सरकार ने , शर्धालुओं के दिलों में बस्ते हुए सर्व वियापी, अधियात्मिक शक्ति के रूप में सच्चे राम के बदले , एक राजा दशरथ के बेटे को ,इंसान की शकल में और नकली राम की शकल में अयोधया के ईटों और पथरों के मंदिर में कैद कर के, अपने नकली आधियात्मिक गियान का परगटावा दे दिया है।

No comments:

Post a Comment