Saturday, December 14, 2019

नागरिकता बिल।
नागरिकता बिल एक आरएसएस/बीजेपी का षड यंतरकारी बिल है जिस के द्वारा यह बाहर के लोगों को भारत की नागरिता दे कर अपनी वोट बैंक बढ़ाना चाहते हैं । देश के पहले नागरिक बेरोजगार घूम रहे हैं ,अनपढ़ हैं,मेडिकल सुविधा के बगैर मर रहे हैं और यह और नागरिता देने में मशरूफ हैं । इनको देश की भलाई से कोई मतलब नहीं इन को तो अब पोलिटिकल पावर के खून का स्वाद मुँह को लग गया है जिसको यह कभी छोड़ना नहीं चाहते ।

No comments:

Post a Comment