Sunday, December 29, 2019

आरएसएस और बीजेपी का भारतीय जनता से धोखा ।
२०१४ में भारतीय जनता ने आरएसएस की बीजेपी को इस लिए सौंपा था कि  यह लोग भारत के लोगों की मुश्किलों का हल निकाल कर उन के जीवन का सत्तर और ऊँचा करेंगे ,लेकिन इन्हों ने तो देश को रिवर्स गियर में ही चलाना शुरू कर दिया । इन की नज़र में देश में सिर्फ दो ही बड़े गरीब हैं,एक है अम्बानी और दूसरा है अडानी,यह दोनों ही गरीब गुजरात के ही रहने वाले हैं । बाकी मिलते जुलते गरीबों को तो इन्होंने उन की झोली भर कर विदेश भेज दिया है ।किया लूट मचा राखी है इन्हों ने पिछले ६ साल से  किया हाल कर दिया है इन्हों ने देश की अच्छी भली चल रही इकॉनमी का । पूरे देश को हिन्दू- मुस्लिम और ब्राह्मण- शूद्रों में बुरी तरह बाँट करके नष्ट कर दिया है । देश को १५-२० साल पीछे धकेल दिया है जो अब बड़ी मुश्किल से उठ पाएगा । बजाए कि जनता को कोई स्कूल,कॉलेज या विश्व विद्यालय,मेडिकल इंस्टीटूशनज़ ,हस्पताल देने के,कोई इंडस्ट्री देने के ,बे रोजगार लोगों को नौकरियां देने के ,अपनी पार्टी के  हर स्टेट में ५ स्टार ऑफिसेस बना लिए हैं,जिन के बनाने के लिए हज़ारों करोड़ रुपये इन के पास कहाँ से आए ? और पार्टी का फण्ड इन्हों ने ब्लैक मनी की शेप में इंतहा इकठा कर लिया है,जिस का गलत इस्तमाल करके यह एम् पी और एम् एल ऐ खरीदते हैं और गैर कानूनी सरकारें बनाते हैं । यह भारत की पहली बेवकूफ,सर फिरे,क्रिमिनल्ज,रेपिस्टों और डाकुओं की सरकार है,जिन्हों ने देश को बुरी तरह से और हर तरह से नष्ट कर दिया है,जिस की सख्त से सख्त सजा इन को मिलनी ही चाहिए तां कि कभी भी यह सरकार न बना सकें ।



,


No comments:

Post a Comment