Saturday, December 28, 2019

गुजरात मॉडल ।
२०१४ के इलेक्शन में मोदी जी गुजरात मॉडल का झुनझुना ले कर आए थे । गुजरात मॉडल का मतलब था की जैसे मैने गुजरात को हिन्दू मुस्लिम की आग में जलाया है ऐसे ही में सारे देश को जलाऊंगा ,लेकिन लोगों ने तब इस को समझा नहीं और इस को गुजरात के विकास की तरफ समझ गए । आज जो हम पूरे देश को हिन्दू मुस्लिम मामले में, जलता हुआ देख रहे हैं यह गुजरात मॉडल ही तो है । आरएसएस और बीजेपी का असली मुदा तो भारत को हिंदुत्व राष्ट्र बनाना है ,भारत के अंबेडकर संविधान को बदलकर मनुवाद संविधान को लाना है ,जिसमें यह अपनी हिटलरशाही चला सकें और लोगों को हजारों सालों की तरह ब्राह्मणवाद का गुलाम बना कर रखें, जो अब आम जनता भली भांत जान और समझ चुकी है ,इन आरएसएस के हिंदुत्व के आतंकवादियों के सपने को कभी भी पूरा नहीं होने देंगे । बहुत जल्दी ही इन को निष्कार्या कर के इन धन और पावर के भूखे राक्षशों को, इन की लियाकत के मुताबिक, इन के असली मुकाम तक पहुँचाएँगे ।

,

,

No comments:

Post a Comment