Saturday, December 21, 2019

ऐ मेरे प्राणों को हरा करने वाले ।
ऐ मेरे प्राणों  को हरा भरा करने वाले नीर नारायण ,
तू ही तो मेरे सूखते हुए प्राणों को जीवन देने वाला है ।
तू ही तो ऑक्सीजन की धरा को मेरे जीवन को सींचता है,
तू ही मेर्री कोशिकाओं को मजबूती देने वाला है ।
तू ही मेरी आँखों में सूर्य की रौशनी के लिए शीशा बन कर चमकता है,
तू ही मेरी चेतना बन कर, मेरे मार्ग दर्शन की टॉर्च बन कर, मेरा मार्ग दर्शक बनता है ।








No comments:

Post a Comment